चित्रकूट - पुलिस अधीक्षक ने ज़िले के व्यापारियों के साथ की बैठक ।

चित्रकूट - पुलिस अधीक्षक ने ज़िले के व्यापारियों के साथ की बैठक ।

जिले की तेजतर्रार कुशल नेतृत्व की धनी पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारी बन्धुओं तथा दुकानदारों के साथ गोष्ठी की।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने अपना परिचय देते हुए सभी से परिचय लिया गया । पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सभी व्यापारी बन्धुओं को बताया गया कि आप सभी अपनी-अपनी दुकानों/प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें उन्होंने सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त को प्रभावी करने के भी निर्देश दिए,पुलिस द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी अवश्य दे जिससे किसी बड़ी घटना होने से बचा जा सके तथा समय रहते कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थानो के हिस्ट्रीशीटर, पुराने चोरी/नकबजनी से सम्बन्धित अभियुक्तों का सत्यापन किया जा रहा है तथा बैंक एटीएम के पास संदिग्ध व्यक्तियों की प्रतिदिन चैकिग हेतु थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपनी-अपनी दुकानो/प्रतिष्ठानों के लॉक/तालों को चैक कर ले एवं पुराने तालों को बदल दे, दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य कराये एवं बैंक से पैसे निकासी व जमा करते समय अपने वाहन की डिग्गी में पैसे ना छोड़े गोष्ठी में आएं हुए सभी व्यापरीबन्धुओं से उनकी समस्याएं पूछी गई एवं सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

गोष्ठी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट- रामेंद्र सिंह