देर रात थोक की एक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा, फायर कर्मियों ने पाया काबू

देर रात थोक की एक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा, फायर कर्मियों ने पाया काबू

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। नगर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक दुकान में लगी भयंकर आग। थोक रेट वाली परचून की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, जबकि आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

कोतवाली क्षेत्र में भयंकर आग की घटना में एक परचून की दुकान पूरी तरह से जल गई है। घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के ठाकुरद्वारा बाजार में हुई है। दरअसल आग इतनी भयंकर थी कि, पूरी दुकान धू-धूकर जल गई और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि, आसपास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा था। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की घटना में लाखों रुपये का माल जल गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।