बजट बेहतर, लेकिन पैंशन को आयकर से मुक्त रखने की घोषणा न होने से निराशा: सुरेंद्र मोघा

बजट बेहतर, लेकिन पैंशन को आयकर से मुक्त रखने की घोषणा न होने से निराशा: सुरेंद्र मोघा

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को जनता की उम्मीदों को पूरा करने वाला बताया। साथ ही कहा कि, पैंशनर्स की विभिन्न जायज मांगों को पूरा करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया।

जिला मंत्री सुरेंद्र पाल मोघा ने बताया कि, प्रस्तुत आम बजट ने बहुत सारी जनता की उम्मीदो को पूरा किया है। मध्यम वर्ग के लिए बजट बहुत ही अच्छा है ।12,00,000 ₹ की आय तक आयकर नहीं लगेगा, यह बडी बात है। कहा कि, बजट में आत्मनिर्भर भारत, नवाचार, स्वास्थ्य सेवा सुधार, महिला सशक्तिकरण सहित गरीबों व किसानों के उत्थान की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दृढ करता है।वहीं नौकरी पेशा व पेंशनर्स, सभी वर्गों के लोग बजट से सन्तुष्ट है। 

सुरेंद्र मोघा ने साथ ही कहा कि, पेंशन से आयकर की कटौती समाप्त करने, 18 महीने के फ्रीज्ड डीए व डीआर के एरियर के भुगतान, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व मे प्राप्त रेल किराये मे छूट की बहाली, पेंशन से राशिकृत धनराशि की कटौती 15 साल तक करते रहने की बजाय 10 साल पर बंद करने आदि बिन्दुओं पर बजट मे कोई स्पष्टता नहीं है, जिनसे पेंशनर्स समुदाय को आर्थिक राहत मिल सकती थी।