रेड क्रॉस बागपत द्वारा दिया गया  50 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार, करेंगे हरसंभव सहायता: अभिमन्यु गुप्ता

रेड क्रॉस बागपत द्वारा दिया गया  50 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार, करेंगे हरसंभव सहायता: अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर बुधवार को जनपद के 50 टीबी रोगियों को एंटी ईपी ऑफिस बागपत में चिकित्सा अधिकारी टीबी रोग व डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह के द्वारा चिन्हित किए गए 50 रोगियों को जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव अभिमन्यु गुप्ता एवं सभापति पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ मयंक गोयल उपसभापति हंसराज गुप्ता कार्य समिति सदस्य डॉ कमला अग्रवाल मा मूलचंद अजय गोयल डॉ जेएस शर्मा ईश्वर अग्रवाल प्रवीण गुप्ता संदीप अग्रवाल दीपक गोयल द्वारा पौष्टिक आहार की पोटलियां प्रदान की गई। 

सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, जिला रेड क्रॉस समिति ,जिलाधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल के नेतृत्व में टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार की कमी नहीं होने देगी व प्रत्येक माह आहार वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ललित बाबू सहित अनेक व्यक्तियों ने सहयोग किया।