जिलाधिकारी व एसपी ने परशुरामेश्वर मंदिर व मेला परिसर का किया निरीक्षणजिलाधिकारी व एसपी ने परशुरामेश्वर मंदिर व मेला परिसर का किया निरीक्षण

••श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता व मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हेतु दिए निर्देश

जिलाधिकारी व एसपी ने परशुरामेश्वर मंदिर व मेला परिसर का किया निरीक्षणजिलाधिकारी व एसपी ने परशुरामेश्वर मंदिर व मेला परिसर का किया निरीक्षण

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।फाल्गुनी महाशिवरात्रि के अवसर पर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया । यह मेला  25 ,26 व 27 फरवरी को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर लगाया जाएगा ,जिसके दृष्टिगत प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों का भी जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा,यातायात प्रबंधन, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की और किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने का आग्रह किया।इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व पंकज वर्मा, एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी बागपत कृष्ण कुमार भड़ाना, रटोल अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।