उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से सांसद की वार्ता
कोरोना काल में स्थगित ट्रेन शीघ्र चालू कराएं तथा माउंट आबू के लिए भी ट्रेन चलाएं : डॉ सत्यपाल सिंह
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन वर्मा से उनके नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस कार्यालय में सांसद डा सत्यपाल सिंह ने मुलाकात कर रेलवे से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उम्मीद की जाने लगी है कि,कोरोना काल से बंद चल रही एक ट्रेन शीघ्र ही चलने लगे और निर्माणाधीन योजनाओं को पूरा करने में तेजी हो |
वार्ता के दौरान सांसद ने .रेलवे के अंडरपासों में जलभराव की समस्याओं का स्थायी समाधान कराया जाने, जीवाना एवं ब्राह्मणपुट्ठी हाल्ट का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जाने की मांग की। सांसद ने बडौत में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिजो के निर्माण कार्यों मे तेजी लाने व टटीरी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का भी आग्रह जीएम से किया l
रेलवे के दैनिक यात्रियों की समस्या हेतु ट्रैन संख्या 4999/5000 को जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह भी सांसद ने पुरजोर से किया तथा
मुख्य स्टेशनों पर जल्द से जल्द कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की। वहीं मोदीनगर राज चौपले पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए जाने के लिए भी सांसद ने जीएम रेलवे से अनुरोध किया और माउंट आबू जाने वाले ओम शांति के श्रद्धालुओं के लिए वहां तक रेल चलवाने के लिए भी आग्रह किया l
ये भी पढे
राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा
ये भी पढे
इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम
ये भी पढे
ये भी पढे
ये भी पढे
बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत पर जिलाधिकारी ने जताया गहरा शोक