दो महीने में पांच चोरी की घटनाएं, एक का भी नहीं हो सका खुलासा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दो महीने में पांच चोरी की घटनाएं, एक का भी नहीं हो सका खुलासा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय | क्षेत्र के सैडभर गांव में पिछले दो महीनों में पांच चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिनमें से अभी तक एक का भी नहीँ हो सका खुलासा। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन और दी चेतावनी |

रविवार रात्रि में चोरों ने एक और घर को अपना निशाना बनाया तथा घर में सो रही महिला के कान से सोने के कुंडल व सेफ में रखी 18 हजार की नगदी चोरी कर ली । सभी घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं । पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर पंहुचकर घटनाओं के आरोपितों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने की मांग की, जिसपर पुलिस ने 3 दिन का समय मांगा ।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं । क्षेत्र के सैडभर गांव में आये दिन चोर घरों में चोरी कर रहे हैं और पुलिस सोती दिख रही है । गांव में दो महीनों के अंदर चार घरों से लाखों की चोरी हो चुकी है । गांव में रविवार रात्रि में चोरों ने फिर एक घर को अपना निशाना बनाया । पीड़ित देविंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बरामदे में सोया हुआ था । रात्रि में चोरों ने सोती हुई उसकी पत्नी के कानों से कुंडल निकाले, तो जाग हो गई ,उन्हें लगा बंदर आ गए हैं । जब चोर दीवार कूदकर भागे ,तो पता चला । रात्रि में ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास भी किया । कुंडल के साथ घर की अलमारी में रखे 18 हजार रुपये भी चोर उड़ा ले गए । 

ग्रामीणों में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर गुस्सा फूट पडा और थाना सिंघावली अहीर पंहुचे । उन्होंने वहां मौजूद सीओ विजय चौधरी से पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर रोष व्यक्त किया । पुलिस ने तीन दिन में घटनाओं का राजफाश करने का आश्वासन दिया । ग्रामीण गोविंद पहलवान, मोनू, राजबीर, आदेश यादव, रामपाल, शौराज, सुभाषचंद्र बोस, प्रवीण आदि ने कहा कि ,अगर पुलिस ने मांगे गए समय में घटनाओं का राजफाश नहींं किया ,तो ग्रामीणों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।