मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन

शिक्षकों के हितों की लडाई लड रहा है माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुटः रजनीश कुमार
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग की
शामली। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रांतीय आहवान पर गुरुवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। जानकारी के अनुसार गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कैप्टन रजनीश कुमार व जिला मंत्री अंकुर कुमार के नेतृतव में शिक्षकों ने 27 सूत्रीय एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजकर समस्याओं के समाधान की मांग की। धरने की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल अध्यक्ष कैप्टन लोकेन्द्र सिंह व संचालन अंकुर कुमार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने माध्यमिक विद्यालयों को राजकीय विद्यालय घोषित करने, पुरानी पेंशन बहाली, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने, शिक्षको के एनपीएस नियोक्ता अंशदान तथा ब्याज की राशि उनके खातों में नियोजित करने, शिक्षकों को कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को उच्चतर शिक्षा आयोग में विलेय के निर्णय को वापस लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के स्वरूप को यथावत रखने, शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में ई फाइलिंग व्यवस्था प्रारंभ कराकर 3 दिन में फाइलों का निस्तारण सुनिश्चित कराने, एनपीएस खातों से अग्रिम निकासी की सुविधा को शीघ्र क्रियान्वित करने, 2014 से नियुक्त शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती शुरू कराए जाने तथा तदर्थ प्रधानाचार्यों को सेवानिवृत्ति पर प्रधानाचार्य के पद के अनुरूप ही पेंशन दिए जाने की मांग की। कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि संघर्षों के बिना उपलब्धियां अर्जित नहीं होती इसलिए हमे अपने भविष्य को और अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्षों और आंदोलनों का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर प्रदीप आर्य, प्रमोद कुमार, डा. विजय कुमार, राजनाथ सिंह, आशीष कुमार, सुमित कुमार कपिल कुमार, अशोक पुरवानी, दिनेश कुमार, योगेंद्र मलिक, सुनील कुमार बारी, राजीव कुमार त्यागी, रमेश चंद्रा, धर्म सिंह, कृष्णपाल मलिक, अनिल कुमार, रामबीर गौड़, देवेंद्र सिंह, अरुण कुमार, अमरपाल सिंह, राहुल कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, छोटेलाल, प्रवीण कुमार दुबे, अरविंद यादव, सुरेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।