विपक्षियों पर घर में घुसकर हमले का आरोप

विपक्षियों पर घर में घुसकर हमले का आरोप
लिसाढ निवासी महिला ने डीएम से की कार्रवाई की मांग
 
शामली। गांव लिसाढ निवासी एक महिला ने गांव के ही विपक्षियों पर घर में घुसकर गाली गलौच करने तथा विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव लिसाढ निवासी बेबी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 15 अगस्त की सुबह उसका पति खेत में काम करने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही विपक्षियों ने एक राय होकर उसके घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी, जब उसने विरोध किया तो विपक्षियों ने उस पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा होने पर आरोपी वहां से भाग गए। पीडिता ने विपक्षियों से परिवार के जानमाल का खतरा जताते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।