चीनी मिलों पर बकाया का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग

किसानों को सुविधा के अनुरूप किसी भी मिल में गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिले रालोद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की समस्याओं के समाधान की मांग

चीनी मिलों पर बकाया का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग
 
शामली। राष्ट्रीय लोकदल ने जनपद की चीनी मिलों द्वारा किसानों के बकाया का भुगतान न करने पर आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द किसानों को मय ब्याज के भुगतान कराए जाने की मांग की। पार्टी ने आगामी सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा के अनुरूप किसी भी मिल अथवा क्रय केन्द्र पर गन्ना आपूर्ति की सुविधा दिए जाने की भी मांग की है।


जनकारी के अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष वाजिद अली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल किसानों तथा मजदूरों की ही न हीं बल्कि व्यापारियों की भी आजीविका का केन्द्र है। चीनी मिलों पर किसानों का गत सत्र का हजारों करोड रुपया बकाया है जिसके कारण किसानों, मजदूरों व व्यापारियों का सामाजिक एवं आर्थिक ताना बाना गडबडा गया है। उक्त सभी वर्ग भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं तथा मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की पीड़ा को सरकार समझ नहीं रही है और मिल मालिक भी गन्ना किसने की समस्या को नहीं समझ रही है। जनप्रतिनिधि लगातार किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं। उन्हानें कहा कि देखना है कि सरकार किसान के साथ खड़ी है या फिर पूंजीपतियों के पक्ष मे ख़डी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जयंत चौधरी के निर्देश पर आंदोलन की आगे की तैयारी की जाएगी। उन्होंने चीनी मिलों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर किसानों के बकाया का भुगतान मय ब्याज के जल्द से जल्द कराने, अक्तूबर माह से नवीन गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ हो रहा है इसलिए घोषणापत्र के अनुरूप 14 दिन में गन्ने के भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर एक रूपरेखा बनाए जाने ताकि इस सत्र की भांति अग्रिम सत्र में भी किसानों को अपने गन्ने के भुगतान के अभाव में प्रतिकूल घरेलू, मानसिक तथा सामाजिक परिस्थितियों का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी चीनी मिल अथवा गन्ना क्रय केन्द्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस मौके पर गुलाब सिंह, बाबूराम पंवार, सुनील मलिक, लक्ष्य बालियान, चौ. पंकज सरोहा, रविन्द्र सिंह, प्रवीण, रविन्द्र कुमार, सोहनपाल, सुनील मलिक, राजन जावला, बाबूराम पंवार, गुलाब सिंह, इलियास, आशुतोष पंवार, डा. मुबारक अली, राजीव निर्वाल, मनीष निर्वाल, मामचंद, चौ. मतलूब हसन, भूपेन्द्र राणा, प्रेमपाल आदि भी मौजूद रहे।