महादेव शिव द्वारा पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का महापर्व है तीज : बबीता पाराशर

महादेव शिव द्वारा पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का महापर्व है तीज : बबीता पाराशर

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ में शुक्रवार को हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया तथा बालिकाओं को एक दूसरे के सहयोग से जीवन की ऊंची उड़ान का आह्वान किया। इस दौरान सीनियर वर्ग मे मेंहदी प्रतियोगिता , जूनियर वर्ग में क्राफ्ट एक्टिविटी एवम् किंडर गार्टन बालवाड़ी वर्ग के बच्चों ने बहुत ही मधुर आवाज मे कविता प्रस्तुत की और सभी का मन मोह लिया। 

इस अवसर पर सीनियर वर्ग की निशू तोमर, कशिश अदिति और जारा ने काले मेघ -काले काले मेघ पानी तो बरसाओ गीत प्रस्तुत किया। हिंदी की अध्यापिका श्वेता शर्मा ने छात्राओ को बताया कि, तीज का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं। इस अवसर पर विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता में पहला स्थान जिया और जा़रा ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर मंतशा रही, तीसरा स्थान छवि व मानवी ने प्राप्त किया। प्रबंधक विनोद कुमार गिरि ने तीज के त्योहार का महत्व बताया और छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्या बबीता पाराशर ने बताया कि, तीज के पावन अवसर पर ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका सुनीता,मनीषा सोलंकी, वर्षा , निधि भारद्वाज, रुपाक्षी, प्राची, शिवानी, अंजू, रुचि, विवेक शर्मा आदि का भी योगदान सराहनीय रहा।