डीआईओएस के साथ शिक्षक संघ की समीक्षा बैठक  शिक्षकों के अनेक प्रकरणों का हुआ निस्तारण :  वीरेंद्र सिंह           

डीआईओएस के साथ शिक्षक संघ की समीक्षा बैठक  शिक्षकों के अनेक प्रकरणों का हुआ निस्तारण :  वीरेंद्र सिंह           

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता वीरेंद्र सिंह ,जिलामंत्री सतवीर सिंह तथा मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने शिक्षकों के प्रकरणों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ की समीक्षा बैठक। जिविनि धर्मेन्द्र कुमार ने लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में शिक्षक संघ के नेताओं को विस्तार से बताया। 

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने वेतन भुगतान के बारे में बताया कि बसी, कस्तूरबा खेकड़ा, किशनपुर बिराल, सूजरा, नगला बड़ी, दत्तनगर, विद्या मंदिर, वृहत समाज छपरोली तथा बरवाला के शिक्षकों के खातो में माह अगस्त का वेतन भेज दिया गया है। इसके साथ ही कई विद्यालयों के चयन वेतनमान के अवशेष बिल, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के शिक्षकों के खातों में नई पेंशन योजना की धनराशि ,अमीनगर सराय के प्रधानाचार्य राम सेवक राम तथा अनीता रानी पाल के अवशेष पर भी कार्रवाई कर दी गई है। मवीकला तथा बसी के अरुण कुमार के प्रकरण पर भी कार्यवाही कर दी गई है। 

शिक्षक नेता वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि, उन्होंने अन्य प्रकरणों का निपटारा किए जाने का दस दिन का आश्वासन दिया गया है। समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, संरक्षक इंद्रपाल सिंह व योगेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।