नेताजी के लापता होने की तिथि को ही उनकी पुण्यतिथि मानने वाले भाजपाइयाें ने किया याद,चढाए पुष्प

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत| भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने की तिथि को ही उनकी पुण्यतिथि मानते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरज पाल सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नेताजी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर नेताजी को नमन किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस 18 अगस्त 1945 में लापता हो गए थे। नेताजी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। कहा कि ,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक जय हिंद और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ,का नारा देने वाले नेताजी ने अंग्रेजों से कई बार लोहा लिया। इस दौरान ब्रिटिश सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज किए, नतीजा यह हुआ कि नेता जी को अपने जीवन में कई बार जेल जाना पड़ा।
भाजपा नेता ने कहा कि,वह एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे ,जिनके विचार से देश सदा सर्वदा प्रेरित होता रहेगा। देश को आजादी दिलाने में नेताजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान जिला दूर संचार विभाग सलाहकार परिषद के सदस्य प्रदीप बली, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष जयकुमार, ओमबीर धामा, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, प्रभात स्वामी, अक्षय शर्मा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।