सूर्य उदय से पहले ही गांव में छापा मारने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद हुआ मामले का निपटारा
एसडीएम अखिलेश यादव सीओ आशीष शर्मा विजिलेंस टीम की सीईओ मंजू शुक्ला के आश्वासन के बाद भाकियू के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने धरना किया समाप्त।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना । हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानी नंगला में शुक्रवार सुबह सुबह करीब 4:00 जनपद मेरठ की विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के सदस्यों द्वारा एक ग्रामीण नरेंद्र के घर पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत रूप से दीवार कूदते हुए घर में प्रवेश किया गया गया तथा ग्रामीण पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया तो ग्रामीण द्वारा ग्राम प्रधान व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को बुलाकर विजिलेंस टीम को सप्रेम बंधक बना लिया गया तथा ग्रामीण नरेंद्र कुमार द्वारा विभाग की विजिलेंस टीम पर घर में चोरों की तरह घुसने एवं रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सूर्य उदय से पहले ही करीब चार बजे हस्तिनापुर के ग्राम रानी नंगला में विद्युत विभाग की टीम सुबह चार बजे गांव निवासी ग्रामीण नरेंद्र पुत्र तीरथ के यहां छापा मारा ग्रामीण ने गांव में बदमाश आ गए का शोर मचा दिया गया।जिसके बाद सूचना मिलते ही भाकियू के जिला अध्यक्ष मोहित पोसवाल कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और टीम को बंधक बना लिया विद्युत विभाग की टीम कहती रही हम विद्युत विभाग से विजिलेंस टीम के सदस्य हैं। उसके बाद भी गांव वालो ने ये कहते हुए बंधक बनाया की सुबह चार बजे कौन सा समय है छापा मारने का चोरों की तरह घर में घुसने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों द्वारा घंटो बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ओर भाकियू के पदाधिकारी टीम को छोड़ने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद एसडीएम अखिलेश यादव सीओ आशीष शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए हस्तिनापुर थाना प्रभारी को दिशा निर्देश देते हुए सभी को हस्तिनापुर थाने में बुलाया गया इस दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा हस्तिनापुर थाना पहुंचे और स्थिति को संभाला। बंधक बनाने की सूचना पर विजिलेंस टीम की सीईओ मंजू शुक्ला भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान विजिलेंस टीम की सीईओ मंजू शुक्ला एसडीएम अखिलेश यादव द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में कभी रात्रि के समय किसी प्रकार की छापेमारी नहीं की जाएगी अगर छापेमारी की जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विजिलेंस टीम की सीईओ मंजू शुक्ला ने ली। मंजू शुक्ला ने किसान यूनियन के अध्यक्ष अनूप यादव से वार्ता करते हुए कहा कि आगे से कभी भी रात्रि के समय किसी भी किसान के घर छापा नहीं लगेगा और ना ही किसी किसान पर कोई कार्रवाई होगी। एसडीएम अखिलेश यादव सीओ आशीष शर्मा तथा विजिलेंस टीम की सीईओ मंजू शुक्ला के आश्वासन पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी युवा जिला अध्यक्ष अनूप यादव हस्तिनापुर नगर अध्यक्ष मोहित पोसवाल ग्राम प्रधान सोनू आदि ग्रामीणों ने अधिकारियों के आश्वासन पर सहमति जीत कर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। काफी हाईवोल्टेज के बाद मामला शांत होने के बाद तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।