सखियों के आंगन में सुहागिनों व बच्चों ने झूले तो पड़ गए अंबवा की डाल पर सावनी गीत गाकर तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।

सखियों के आंगन में सुहागिनों व बच्चों ने झूले तो पड़ गए अंबवा की डाल पर सावनी गीत गाकर तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।

 मवाना इसरार अंसारी। स्थानी सखियों का आंगन संस्थान गोल मार्केट मवाना में शनिवार को तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । महिलाओं ने सोलह सिंगार के बाद पूजा अर्चना की और सुबह एक से एक पकवान तैयार किए और अपने पूर्वजों एवं सासू मां का बायना निकाला। इसके बाद गोल मार्केट स्थित सखियों के आंगन में पहुंचकर ग्रुपों में आकर झूलों का आनंद लिया और सावनी गीत गाए तथा कुछ सखियों ने क्लासिकल गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत करके वातावरण को सावनी मय बना दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार आज तीज पर्व के अवसर पर सखियों के आंगन गोल मार्केट में कुमारी आंचल, कुमारी ज्योति व श्रीमती दीपा ने दो झूलों का प्रबंध किया तथा नगर की महिलाओं और छात्राओं को आमंत्रित किया जिन्होंने तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया और झूले झूल कर सावनी गीत गाए तथा सुहाना वातावरण बना कर आनंद लिया। इस अवसर पर सखियों के आंगन की संयोजिका रुबी चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिलाओं और छात्राओं का आभार व्यक्त किया। और बताया कि दीपावली के अवसर पर 5 नवंबर को प्रातः दस बजे चौदह वर्ष तक के बच्चों के लिए बाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे एक नवंबर तक अपना नाम सखियों के आंगन में लिखा सकते हैं यह एक पारिवारिक कार्यक्रम होगा 
उन्होंने आगे कहा कि सखियों और बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए भी समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ।