नगर पालिका चेयरमैन ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं
डोर टू डोर कूडा कलेक्शन कर्मियों व चालकों का वेतन जारी करने के निर्देश शहर को साफ सुथरा रखने में सफाई कर्मियों का सहयोग करने की भी अपील
जानकारी के अनुसार रविवार को पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने पालिका के सफाई कर्मचारियों तथा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन में लगे कर्मियों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने वाहन चालकों को प्रत्येक वार्ड से प्रतिदिन कूडा एकत्र करने, वाहन को तेजी से न चलाने, वाहन में लाउडस्पीकर लगाने तथा शहर के नागरिकों की कूडा संबंधी समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए। चेयरमैन ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए 354 व डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए घर-घर जाकर कूडा एकत्र करने के लिए 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। डोर टू डोर कूडा कलेक्शन वाहनों की संख्या 12 है, शहर को सुंदर बनाने के लिए वाहनों की संख्या बढाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने रक्षा बंधन व आगामी त्यौहारों को देखते हुए वाहन चालकों की वेतन संबंधी समस्या का समाधान करते हुए अधिकारियों को वेतन जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शशिकांत पाहीवाल, सुपरवाइजर प्रवेश पाहीवाल, तुषार बिडला, साहिल, मोहित, अनुराग, लखन, किशोरी, मोहित कुमार, कपिल, एजाज, नाथूराम, रविन्द्र आदि सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।