गढ़ी कलंजरी में होने वाले गुर्जर महा सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट , नहीं होने दिया सम्मेलन

गढ़ी कलंजरी में होने वाले गुर्जर महा सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट , नहीं होने दिया सम्मेलन

••आयोजक को घर में ही किया नजरबंद, सम्मेलन में आने की संभावना के मद्देनजर रालोद नेता सुभाष प्रमुख को भी बीच रास्ते रोका
••सम्मेलन स्थल स्कूल का जडा ताला , गाँव में जगह जगह लगाए बैरियर

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चादीनगर । गढ़ी कलंजरी में आज होने वाले गुर्जर महा सम्मेलन को प्रशासन ने निरस्त कर दिया था ,लेकिन भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट ने सम्मेलन में पहुंचने की घोषणा की थी, जिसके चलते प्रशासन ने किसानों को सम्मेलन में पहुंचने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया तथा इसके साथ ही पुलिस ने गांव में जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिए । इस बीच रालोद के कद्दावर नेता जिला पंचायत सदस्य सुभाष प्रमुख के सम्मेलन में जाने की आशंका के मद्देनजर उन्हें बीच रास्ते ही रोक लिया गया तथा पुलिस अपने साथ ले गई। इस दौरान सभी रास्ते छावनी में तब्दील हुए नजर आए।

गढ़ी कलंजरी गांव में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए एक गुर्जर महासम्मेलन का आयोजन होना था ,जिसकी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी । इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान व अन्य समाज के लोगों ने महासम्मेलन को बगैर अनुमति के ही करने का ऐलान कर दिया था। इस घोषणा को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जहां जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान के घर पुलिस बल तैनात कर उन्हें घर में ही नजर बंद कर दिया ,तो गांव के रास्तों पर बैरियर लगाकर रखा तो वहीं गढी कलंजरी गांव में सम्मेलन स्थल स्कूल में ताला लगा दिया। इस दौरान खेकडा सीओ प्रीता सिंह सहित कई थानों के प्रभारियों समेत पीएसी तैनात रही और महासम्मेलन नहीं होने दिया गया।

ये भी पढ़ें 

शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी