सडक पार करती बालिका सपना को बाइक सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । तहसील क्षेत्र के सिनौली गांव में बड़ौत -छपरोली मार्ग पर बडौत की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार ने 12 वर्षीय काजल पुत्री सुखपाल सिंह को टक्कर मार दी और वह सड़क पर जा गिरी तथा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी बाद में मौत हो गई।
काजल दुकान से सामान लेकर अपने घर आ रही थी , मगर सडक पार करते वक्त बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार दी और वह गंभीर हालत में घायल होकर सड़क पर गिर गई , जिसकी बाद में मौत हो गई।12 वर्षीया काजल कक्षा 6 में पढती थी, वह तीन बहने हैं एक बड़ी दो छोटी। एक बड़ा भाई है विशु ,जो पढ़ाई करता है तथा काजल के पिता 4 साल पहले गुजर चुके हैं काजल की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है ।
बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया ,जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है ।सूचना पर मौके पर पहुंची छपरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । वहीं परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े
तेज रफ्तार का कहर, डीसीएम वाहन चालक ने मासूम को रौंदा, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम