कस्बे के संविलियन स्कूल की शिक्षिका पर छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप, होगी एफआईआर
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। लुहारा निवासी मासूम अफजल पुत्र आसिफ कस्बे के संविलयन विधालय में कक्षा तीन का छात्र है। छात्र की मां आरजू ने बताया कि, चार सितंबर को अफजल रोज मर्रा की तरह स्कूल गया था ,लेकिन जब वापस लौटा ,तो उसके सीधे हाथ में चोट लगी हुई थी और उसने दर्द की शिकायत की । पूछने पर उसने बताया कि, विधालय में उससे पानी को बर्बाद करने की वजह से शिक्षिका ने डंडे से पिटाई की है।
उसने बताया कि, पहले अंगुलियों पर डंडे मारे ,उसके बाद हाथ पर कई बार डंडे से वार किया। परिजन यह सुनकर विद्यालय पहुंचे ,तब तक स्कूल बंद हो चुका था। पांच सितंबर को परिजन स्कूल पहुंचे ,तो अध्यापकों ने उनसे शिक्षिका के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर टरका दिया। कार्यवाही न होने पर पीड़ित छात्र की मां ने सिंघावली अहीर थाने में घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि, तहरीर मिली है ,छात्र का पिलाना सीएचसी पर मेडिकल करा दिया गया है और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है