हाईवे पर अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार; चार की मौत- दो लोगों की हालत गंभीर

हाईवे पर अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार; चार की मौत- दो लोगों की हालत गंभीर

मथुरा 

रात एक बजे आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित जैंत थाना क्षेत्र में ट्रक खड़ा कर चौधरी ढाबे पर खाना खाने जा रहे चालक अजीत कुमार शाह को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर रौंद दिया। अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन में घुस गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार के अंदर फंसे पांचों दोस्तों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला।

 कोकिलावन में शनिदेव के दर्शन को जा रहे युवकों की तेज रफ्तार कार शुक्रवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। इसमें कार सवार पांच युवकों में से तीन और ट्रक चालक की मौत हो गई। घायलों में कार सवार दो की हालत गंभीर बताई गई है। शुक्रवार रात नौ बजे चार दोस्तों आकाश, आलोक दयाल, कमल वर्मा और विशाल वर्मा के साथ शनिदेव मंदिर के दर्शन करने गए। कार आकाश चला रहे थे।

 

रात एक बजे आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित जैंत थाना क्षेत्र में ट्रक खड़ा कर चौधरी ढाबे पर खाना खाने जा रहे चालक अजीत कुमार शाह को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन में घुस गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आसपास मौजूद लोगों ने कार के अंदर फंसे पांचों दोस्तों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला लेकिन तब तक आलोक, निशित और आकाश की मृत्यु हो चुकी थी। कार की पिछली सीट पर बैठे कमल व विशाल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, ट्रक चालक अजीत कुमार शाह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों के स्वजन भी अलीगढ़ से मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। जिस वाहन में कार पीछे से घुसी थी, वह मौके पर नहीं मिला।

मृतकों की सूची

निशित बंसल, निवासी गंगानगर सूत मिल, अलीगढ़। -आलोक दयाल, निवासी चर्च कंपाउंड, अलीगढ़। -आकाश, निवासी रुस्तमपुर अलीगढ़। -ट्रक चालक अजीत कुमार शाह, कैतूका लच्छी, सारण (बिहार)