कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काट ले गए बदमाश,

 कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काट ले गए बदमाश,

बिजनौर : जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कब्रिस्तान की तरफ घूमने गए व्यक्ति ने देखा कि एक कब्र खोदी गई है और उसमें से लाश का सिर गायब है. सूचना थाना पुलिस को दी गई. थाना हल्दौर पुलिस और क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान में जांच पड़ताल शुरू की. इसमें पता चला कि जो कब्र खुदी हुई है वह कारी सईफुरहमान की है. 25 जुलाई 2024 को उनकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने जब्त की सामग्री : पुलिस के मुताबिक, जिस प्रकार लाश की गर्दन काटी गई है उससे यह प्रतीत होता है कि यह तांत्रिक विद्या के चलते किसी ने कब्र खोदकर इस लाश का सिर काट दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्र के पास मौजूद कुछ तंत्र मंत्र की सामग्री जब्त कर ली है और जांच पड़ताल में जुट गई है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस द्वारा देखे जा रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिसकर्मियों की लगाई गई ड्यूटी : मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि यह पूरा मामला थाना हल्दौर के गांव खारी का है. शव के साथ जिसने भी छेड़छाड़ की है, उस व्यक्ति बक्शा नहीं जाएगा. पता चलते ही उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए और वहां कब्रिस्तान के पास दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. प्रार्थना पत्र मृतक के मोहम्मद फैजान द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया है.

UPSTF से उन्नाव में हुई मुठभेड़ में सुल्तानपुर डकैती में शामिल शातिर अपराधी हुआ ढेर

जूस बेचने वाले एक युवक का थूक मिलकर जूस बेचने का वीडियो वायरल