विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चार दोस्तों से ठगे साढ़े चार लाख 

••फर्जी वीजा और हवाई टिकट मिलने पर हुआ ठगी का एहसास, एसपी से की शिकायत

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चार दोस्तों से ठगे साढ़े चार लाख 

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।क्षेत्र के दौलतपुर गाँव निवासी एक युवक सहित उसके तीन दोस्तो से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों द्वारा लाखों रुपये की ठगी । पैसे मांगने पर आरोपी युवक अब दे रहे हैं जान से मारने की धमकी । पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर रुपये वापस दिलाने की मांग की।

क्षेत्र के दौलतपुर गाँव निवासी सादिल खान पुत्र अय्यूब ने बताया कि ,वह बेरोजगार है और काफी दिनों से नोकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उन्हें गाँव का ही एक युवक मिला और उसने उसे दुबई में नौकरी दिलाने की बात कहकर सहारनपुर जनपद के मोहित शर्मा से मिलाया, जिसने उसे दुबई में होटल में मैनेजर पद पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और ढाई लाख रुपये की मांग की। 

पीड़ित ने बताया कि, वह उसकी बातों में आ गया और अपने दोस्त सावेज निवासी अमीनगर सराय, दाऊद निवासी दरकावदा और सुहैल निवासी शामली से भी उसकी मुलाकात कराई, उसने इनको भी नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और चारों ने मिलकर उसे 4 लाख 40 हजार रुपये दे दिए तथा बाकी पैसे नोकरी लगने के बाद देने की बात कही। 

बताया कि,दो माह पहले उसने चारों को हवाई जहाज का टिकट और वीजा भेजा , लेकिन जब वह एयरपोर्ट पहुँचे, तो वहाँ जाकर उन्हें पता लगा कि, ये टिकट और वीजा फर्जी हैं, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उससे पैसे वापस करने की मांग की। शुरू में तो वह पैसे देने के लिये कहता रहा , लेकिन अब वह चारों को जान से मारने  व फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुँचकर शिकायती पत्र देकर अपने पैसे वापस दिलाने और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।