श्रावक संयम संस्कार शिविर संपन्न ,वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया

श्रावक संयम संस्कार शिविर संपन्न ,वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।दसलक्षण धर्म के अंतिम दिन श्रावक संयम साधना संस्कार शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि, शिविर में मिली धर्म की शिक्षाओं को व्यवहार में भी लाएंगे। जैन श्रद्धालुओ द्वारा वासुपूज्य भगवान की आराधना भी की गयी और उन्हे निर्वाण लाडु समर्पित किया गया।

पं कमल कमलांकुर और पं श्रेयांस जैन के निर्देशन मे शिविर साधको द्वारा आदिनाथ भगवान की प्रतिमा का भक्तिभाव से अभिषेक किया गया।सौधर्म् इंद्र बनने का सौभाग्य अशोक कुमार अक्षय जैन को तथा अमित कुमार, अंकुर अंकित जैन को प्राप्त हुआ।शांति धारा का सौभाग्य पवन कुमार जैन को प्राप्त हुआ।आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य चंद जैन अध्यक्ष द्रोनगिरि समाज को प्राप्त हुआ।पूजन सामग्री विजेंद्र कुमार हंस कुमार जैन द्वारा दी गयी।शास्त्र भेंट का सौभाग्य श्रीमती अनीता जैन पन्ना को प्राप्त हुआ 
     
दोपहर मे श्रावक प्रतिक्रमन,ईस्टॉपदेश ग्रंथ की कक्षा, तत्वार्थ सूत्र प्रवचन हुए। शाम को आचार्य भक्ति और इसके बाद संगीतकार नंदन जैन द्वारा 1008 दीपको से संगीतमय आरती कराई गयी।शिविर मे धन कुमार जैन,धनेंद्र जैन,प्रवीण जैन,सुनील जैन,सुदेश जैन, अरविंद मुन्ना सर्राफ,प्रदीप जैन, मुकेश जैन, राजकुमार जैन, धनपाल जैन, अजय जैन, कमल जैन, पवन जैन, आनंद जैन, अमित जैन, अंकुर जैन, सुरेंद्र जैन,अतुल जैन आदि उपस्थित रहे।