छात्र-छात्राओं ने देखी और सीखी पेपर बनाने की प्रक्रिया
रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मवाना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट विभाग द्वारा मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए पसवाड़ा पेपर्स लिमिटेड में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसको महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल, निदेशक डॉ. मनोज शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल, निदेशक डॉ. मनोज शर्मा, एकेडमिक कॉर्डिनेटर संजीत सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष राकेश देशवाल बीबीए विभाग अध्यक्ष मोनी उपाध्याय एवं सहायक प्रोफेसर काजल चौहान मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल ने छात्र-छात्राओं को रवाना करते हुए कहा कि हमारा इस भ्रमण को करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देना है जो कि इसी प्रकार के भ्रमण से ही मिलता है उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस भ्रमण से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। वही निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय समय-समय पर छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए इस प्रकार के भ्रमण करता रहता है जिसका फायदा उन्हें नौकरी के दौरान मिलता है। भ्रमण के दौरान पसवाड़ा पेपर्स लिमिटेड के अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को पेपर बनाने की पूर्ण प्रक्रिया को दिखाया एवं समझाया । छात्र-छात्राओं ने उनसे कुछ प्रश्न भी किया जिनका अधिकारियों ने संताेजनक उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया। इसी के साथ-साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेपर इंडस्ट्री में रोजगार के क्या-क्या अवसर हैं के बारे में भी जानकारी दी।
इस भ्रमण के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने पसवाड़ा पेपर्स लिमिटिड के निदेशक दीप्त अग्रवाल का विशेष धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री मे भ्रमण करने की अनुमति प्रदान की। इसी के साथ-साथ वाइस प्रेसीडेंट नरेश तोमर, मैनेजर (पल्प मिल) राजवीर सिंह, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल), दिनेश शर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर अरविंद सिंह, मैनेजर (एचआर) पंकज गोयल एवं विवेक शर्मा का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे छात्र-छात्राओं को पेपर बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया और समझाया। इस भ्रमण का नेतृत्व कॉमर्स विभाग अध्यक्ष राकेश देशवाल एवं सहायक प्रोफेसर काजल चौहान द्वारा किया गया।