महाराष्ट्र से दस मेडल जीत कर लौटे बाक्सर ,प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश को मिला दूसरा स्थान

महाराष्ट्र से दस मेडल जीत कर लौटे बाक्सर ,प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश को मिला दूसरा स्थान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।नेशनल कून बोकाटोर किक बाक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कस्बे की मुस्कान एकेडमी के खिलाडियों ने महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन कर दस मेडल जीते। प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान भी मिला। मंगलवार को कस्बे में उनका स्वागत किया गया।

महाराष्ट्र के शिरडी में कून बोकाटोर किक बाक्सिंग नेशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 अप्रैल को हुआ। इसमें कस्बे की मुस्कान एकेडमी के खिलाड़ियों ने यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए दस मेडल जीते। कोच मुस्कान शर्मा ने बताया कि, खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान मिला। इनमें सीनियर वर्ग मुकाबले में सोनम व अंकित को स्वर्ण और जफर खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में आरिस मलिक, काजल, स्नेहा ने स्वर्ण जीता। जूनियर वर्ग में साकिर अरहान, मयंक कश्यप, तालिब मलिक ने स्वर्ण पदक जीता। मंगलवार को खेकड़ा में खिलाड़ियों को स्वागत किया गया।