स्टेयरिंग कमेटी की बैठक, अतिवृष्टि वर्षा व बाढ़ से बचाव के लिए दूर दृष्टि सोच के साथ कार्य योजना बनाने के निर्देश
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर 24 मई को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी कमैटी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेरिंग कमेटी के साथ बैठक की तथा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि,कार्य शैली में सुधार लाया जाए और कार्य के प्रति गंभीर हों। कहा कि,आने वाले मौसम के दृष्टिगत अपनी अच्छी कार्य योजना बनाएं ,जिन स्थानों पर कार्य करने हैं, उन स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाए ।उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित 4 सदस्यीय टीम गठित की , जो पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी, उसका अध्ययन करेगी कि, वह समस्या क्यों आई थी, क्या कारण था तथा इसके संबंध में रिपोर्ट भी देंगे कि भविष्य में बाढ़ ना आए । साथ ही उसके लिए क्या तैयारी की गई है उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्देश दिए कि,जनपद के प्रत्येक तटबंध बांध का सर्वे हो तथा जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो ,समस्या को नजर अंदाज न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि, सड़क बांध, बधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए व छोटी मोटी समस्याओं को भी नजर अंदाज ना करें। आपदा के समय छोटी समस्या ही बड़ी बन जाती है ,इसलिए गंभीरता के साथ सभी कमेटी के सदस्य इसमें कार्य करें । सर्वे करने वाली टीम रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।
उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी व्यक्त की और कहा कि, बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहें। कार्य में गंभीरता होनी चाहिए, साथ ही उन्हें अपने कार्यों के प्रति सचेत किया । जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के एई वीरपाल व एसडीओ अमित को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जहां-जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो जाए और उन समस्याओं को दुरुस्त कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने 24 मई 2024 को 1 बजे स्टेयरिंग कमेटी के साथ पुनः बैठक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम ज्योति शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप तहसीलदार बड़ौत आदि उपस्थित रहे।