गोली मारकर बहन की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोली मारकर बहन की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले दरिंदे के खिलाफ पिता द्वारा दी गई तहरीर। पुलिस ने किया गिरफ्तार तथा आलाकत्ल तमंचा भी किया बरामद। 

गत दिवस कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ले में लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता हारून पुत्र मुस्तफा ने दी गई तहरीर में अपने बेटे सादिक को नामजद कराया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए अभियुक्त की तलाश को दबिश देनी शुरू की गई। इस दौरान सादिक को मय तमंचे व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की। इस बीच अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उस पर पहले से आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं 5 मुकदमे दर्ज हैं।