खोए हुए 10 मोबाइल पुलिस ने लौटाए ,लोगों ने कहा : हमारे लिए सरप्राइज जैसा

संवाददाता अमित जैन
छपरौली । थाने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 10 खोए हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इन मोबाइल की कीमत 1 लाख 40 हजार के करीब है।वहीं खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा से मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल मिलने पर लोगों ने सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम और थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही का आभार प्रकट किया।
मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों ने कहा ,उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि खोया मोबाइल वापस मिलेगा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने खोये हुए मोबाइल लौटाकर खोई मुस्कान भी लौटा दी है। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम ने कहा कि, मोबाइल झपटने से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ऐसे मोबाइल को ट्रेस पर लगाकर उन्हें लगातार रिकवर कर रही है। इसके तहत लोगों को 10 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये है। इनमें विभिन्न ब्रांडों के मोबाइल फोन शामिल हैं।