मुकारी मे डॉक्टर के घर से लाखो रुपये की नकदी और जेवरात चोरी
बालैनी।
बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव मे बीती रात्री चोरो ने डॉक्टर के घर मे घुसकर सेफ अलमारी मे रखी लाखो रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
मुकारी गांव निवासी डॉ सुशील कुमार गांव मे ही अपना क्लिनिक चलाते है मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी जयमाला और बेटे अभिनव के साथ अपने घर के बरामदे मे सोए हुए थे। रात मे चोर पीछे दीवार की तरफ से उनके घर मे घुस गए और वहा लगे सीसीटीवी कैमरे को उपर की तरफ मोड़ दिया और अंदर कमरे मे जा घुसे। और वहा रखी सेफ अलमारी का लॉकर खोलकर उसमे रखे तीन लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए। सुबह जब परिवार सोकर उठा तो उन्हे घटना का पता चला और घर मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा