अलीगढ़ कनवरीगंज के दो दर्जन मकानों में आई दरारें,नगर निगम पर लापरवाही का आरोप, जोरदार आवाज के साथ दरक रहे मकान
अलीगढ़ के कनवरीगंज इलाके में फर्श मुहल्ले में इन दिनों कई परिवार डर के साए में जी रहे हैं। इसका कारण यह है कि उनके मकानों फटने शुरू हो गए हैं और जमीन में धंस रहे हैं। दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और छत भी फट गई है।
जिसके कारण लोगों को डर के साए में जीवन गुजारना पड़ रहा है। अब लोगों को डर है कि कहीं उनके मकान एक दम से बैठ न जाए और उनके परिवार के ऊपर किसी तरह का संकट न जा गाए। क्योंकि मकान लगातार जमीन में धंस रहे हैं।कनवरीगंज इलाके में कई महीनों पहले सीवरेज का काम हुआ था। इस दौरान नगर निगम ने यहां पर खुदाई की थी और सीवरेज के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। इसके बाद से ही मकानों में यह समस्या आनी शुरू हो चुकी है। वहीं अब लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।लोगों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई के दौरान लापरवाही दिखाई और गढ्ढों को ठीक से नहीं भरा। जिसके कारण सीवरेज और पिछले दिनों हुई बारिश का पानी रिस-रिस कर उनके मकानों की नींव में जा घुसा है। नींव में पानी भरने के कारण उनके मकान जमीन में धंसने लगे हैं और दीवार और छतों पर दरारें आ गई हैं।
इलाके के लोगों ने बताया कि रात में कई बार उनके मकानों में आवाजें आती हैं और उनकी नींद टूट जाती है। जब वह उठकर देखते हैं तो उनके मकान में दीवारें खिसक रही होती हैं, जिसके कारण पूरा घर सहम जाता है और कई बार लोग रात में घर के बाहर निकल आए।यह समस्या एक दो घरों की नहीं है, बल्कि फर्श इलाके में लगभग दो दर्जन मकानों में यह समस्या आ चुकी है। मकान लगातार दरक रहे हैं और उनकी दीवारों और छतों में दरार आ चुकी है। दो और तीन मंजिला मकान भी पूरी तरह से फट चुके हैं और लोग लगातार अपने वर्षों की पूंजी को नष्ट होता देखकर परेशान हो रहे हैं।