जिलाधिकारी ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के संचालकों के साथ की बैठक
*अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में सुरक्षित प्रवेश एवं निकासी द्वार हो सुनिश्चित*
*जनपद में संचालित अस्पताल, नर्सिंग होम्स विशेषकर बच्चों के अस्पतालो में फायर ऑडिट, इवैक्यूएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा की व्यवस्थान कराएं सुनिश्चित*
*जनपद के बढते तापमान के कारण अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 06 जून तक चलाया जा रहा विशेष अभियान*
*इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत विद्युत उपकरणों एवं तारों का कराएं इलेक्ट्रिकल ऑडिट*
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद में वर्तमान में बढते तापमान के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित अस्पताल, नर्सिंग होम्स विशेषकर बच्चों के अस्पताल, मॉल्स, रेस्टोरेन्ट, गेमिंग जोन, बैन्क्वेट हाल व भीड-भाड वाले स्थान तथा ऊँचे रिहायशी भवनों आदि में फायर ऑडिट, इवैक्यूएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में 06 जून तक विशेष अभियान चलाकर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि फायर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सुरक्षित प्रवेश एवं निकासी मार्ग सुनिश्चित किया जाए। स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया जाए। अग्नि सुरक्षा के उपायों के संबंध में विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए तथा रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन्स को विशेष रूप से सतर्क व जागरूक किया जाए। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत विद्युत उपकरणों एवं तारों का इलेक्ट्रिकल ऑडिट कराकर विद्युत लोड के अनुसार उपकरणों एवं तारों को अधिष्ठापित कराये जाने हेतु निर्देशित किया जाए। फायर रिस्क के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान मानकों में पाई गयी कमियों के संबंध में संचालकों को निर्देशित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह सहित अस्पताल एवं नर्सिंग होम के संचालक और चिकित्सक उपस्थित रहे।
--------------------------------------