आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सिनौली में बांटे 150 जीवन रक्षक किट

आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सिनौली में बांटे 150 जीवन रक्षक किट

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गांव सिंनौली में
आदर्श नंगला गांव स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट हरिनारायण चौधरी ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधान सुमन देवी के आवास पर ग्रामीणों को विस्तार से समझाया और 18 वर्ष से ऊपर के 150 ग्रामीणों को आयुष जीवन रक्षक किट का  वितरण भी  किया।  

आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी देते हुए कहा कि, आयुर्वेदिक दवाई  कभी भी शरीर को कोई भी हानि नहीं पहुंचाती ,बल्कि आयुर्वेदिक दवाइयों से काफी बीमारी का इलाज किया जाता है ,जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है। 

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल करने की अपील की।वहीं ग्रामीणों को दी गयी किट में आयुष क्वाथ,च्यवनप्राश,संशमनी वटी, अणु तेल आदि ,जो शरीर के अंदर छुपे विकारों को नष्ट कर शारीरिक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। इस मौके पर फार्मेसिस्ट हरीनारायण चौधरी सुरेश कुमार ग्राम प्रधान सुनीता देवी, डॉ पवन कुमार, धर्मपाल जांगिड़, सत्यपाल कश्यप, रामस्वरूप, प्रवीण जांगिड़, शिवम शर्मा,  ममता, सुनीता, मुनेश रूबी ,बबीता, कमलेश, रुखसार, मोमिना, कैलाशो आदि उपस्थित रहे।