उद्योगपति अडानी व अम्बानी से चुनाव की खातिर दो करोड़ चंदे की मांग ! 17 से अनिश्चित कालीन धरने की मांगी अनुमति 

उद्योगपति अडानी व अम्बानी से चुनाव की खातिर दो करोड़ चंदे की मांग !  17 से अनिश्चित कालीन धरने की मांगी अनुमति 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी व अम्बानी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो करोड़ रुपये के चंदे की मांग पूरी न होने पर सुभाष कश्यप ने 17 अप्रैल से कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा की है | 

वर्ष 2014 में भी लोकसभा का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड चुके सुभाष कश्यप का कहना है कि, मोदी जी को अडानी और अम्बानी खुलकर चंदा देते हैं, ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए उसे भी दो करोड़ रुपये चंदे की जरूरत है | मोदी जी की तरह से वह भी आरएसएस में रहा, घर छोडा ,प्रचारक भी रहा और देश के लिए कुछ करने की तमन्ना है, उसके लिए चुनाव में जीतकर योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा | 

कलेक्ट्रेट में 17 तारीख से धरने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद बताया कि, 17 अप्रैल को 11 बजे तक चंदे के संबंध में जानकारी न मिलने पर 11 बजे से 1 बजे तक अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा | कहा कि, यदि मोदी जी का आश्वासन मिल जाएगा ,तो वह एकदम समाप्त भी कर देंगे |