जिला निर्वाचन अधिकारी ने अग्रवाल मंडी टटीरी व अमींनगर सराय के 10 मतदान केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

तहसील बड़ौत में बैरिकेडिंग व नामांकन कक्ष का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अग्रवाल मंडी टटीरी व अमींनगर सराय के 10 मतदान केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत | नगर निकाय के चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित एडीएम प्रतिपाल चौहान व एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने तहसील बागपत के नगर पंचायत टटीरी व नगर पंचायत अमींनगर सराय क्षेत्र के मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूल नं1 टटीरी, डीएवी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय नंबर 2, सरस्वती शिशु मंदिर अग्रवाल मंडी, बेसिक प्राइमरी पाठशाला नंबर 2 , अग्रवाल धर्मशाला मंडी टटीरी,रविदास धर्मशाला टटीरी तथा डा बीआर अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल टटीरी का स्थलीय निरीक्षण किया |

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शील चंद इंटर कॉलेज अमीनगर सराय  जूनियर हाई स्कूल अमीनगर सराय आदि मतदान केंद्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए | जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम बागपत को निर्देशित किया कि 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया तहसील में प्रारंभ हो जाएगी ,उससे पूर्व सभी मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण अवश्य कर लिया जाए | मतदाता के लिए मतदान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं मतदान केंद्र पर पूर्ण होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ौत तहसील में पहुंचकर नामांकन कक्ष व बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया और जो व्यवस्थाएं अपूर्ण मिली उनके लिए एसडीएम बड़ौत को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।