शामली। गांव खेडी जुनारदार के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के निलंबित चल रहे राशन डीलर के पुत्र व बहनों पर साथियों के साथ मिलकर जबरन ग्रामीणों के अंगूठे व हस्ताक्षर लेने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा डीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव खेडी जुनारदार के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव के राशन डीलर के परिजनों पर ग्रामीणों के जबरन अंगूठे व हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राशन की दुकान को निलंबित कर दिया गया है तथा राशन डीलर से 15 दिन का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के समय राशन डीलर का पुत्र तथा उसकी बहनें तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को डरा धमकाकर जबरन उनके अंगूठे के हस्ताक्षर के निशान ले रहे हैं जिससे गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के परिजनों पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी दुकान का कोटा निरस्त करने की मांग की है। इस मौके पर रवि, प्रभु, सूरजबीर, रमेश, राजकरण, राजकुमार, महेन्द्र, करण सिंह, रामप्रकाश, मंगल, गोविन्द, भूरी, ईश्वर, बलराम, धर्मवीर, बबली, जगमोहन, भागवती, श्यामवती, माला, माया, श्रीभगवान, ओमवती, जयभगवान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।