आयुर्वेद के जनक महर्षि धन्वंतरि की जयंती 10 को , आयुर्वेद दिवस के रूप मनाए जाने की तैयारी
••विद्यालयों में आयुर्वेदिक पौधों के प्रति छात्रों को करेंगे जागरूक ••हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद के लिए चलेगा जागरूकता अभियान ••किसानों को आयुर्वेदिक पौधे लगाए जाने के लिए करेंगे प्रेरित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से 10 नवंबर को आयोजित होने वाले अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में ,हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद ,के प्रति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बता दें कि, प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग के तत्वाधान में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 नवंबर को अष्टम् आयुर्वेद दिवस धनतेरस के अवसर पर ,हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद, कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा कि,प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन मेंआयुर्वेद पद्धति को विश्व स्तर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ावा देने तथा जन आरोग्य को सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से जन भागीदारी एवं जन आंदोलन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किये जायें, जिसमें विद्यालयों ,महाविद्यालय में छात्र छात्रों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया जाए । इस दौरान पॉजिटिव सोच विकसित किए जाने हेतु चित्रकारी प्रतियोगिता एवं विभिन्न नवाचारों पर प्रतियोगिता आदि के कार्यक्रम करने व विद्यालय परिसर में आयुर्वेद के पौधे लगाए जाने के जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए।
उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि ,किसानों के लिए आयुर्वेद किसानों के मध्य राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधि पौधों की खेती के संबंध में जागरूक किया जाए और औषधीय पौधों की खेती हर्बल कीट नियंत्रण की आयुर्वेदिक विधियों के बारे में भी किसानों को जागरूक किया जाए । कहा कि,आयुर्वेदिक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए और अच्छे स्थानों पर आयुर्वेदिक पौधे भी स्थापित करायें।
इस अवसर पर सीडीओ हरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ महावीर कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता, जिला कृषि जिला उद्यान एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।