2023 को विश्व मिलेट्स वर्ष घोषित कराने व भारत के प्राचीन आहार को "श्री अन्न" नाम देने में पीएम का भूमिका सराहनीय: जेपी सिंह

जिलाधिकारी ने मिलेट्स जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

2023 को विश्व मिलेट्स वर्ष घोषित कराने व भारत के प्राचीन आहार को "श्री अन्न" नाम देने में पीएम का भूमिका सराहनीय: जेपी सिंह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स या मोटे अनाज वर्ष के तहत प्रदेश में मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रमों की श्रंखला में जनपद स्तरीय मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता हेतु जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद स्तरीय रोड शो को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से राष्ट्र वंदना चौक के लिए रवाना किया।

देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देशवासियों को अपने दैनिक आहार में मिलेट्स मोटे अनाज को अपनाने की मुहिम में जन भागीदारी बढाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान।इस दौरान सुसज्जित वाहनों एवं 100 से अधिक बाइक वाली मिलेट्स जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि ,मोटे अनाज को पोषक आहार माना जाता है ,क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन , जिंक आयरन विटामिन बी आदि पोषक तत्व उपलब्ध हैं।साथ ही ये मोटे अनाज बूस्टर डोज के तौर पर कार्य करते हैं व  हमें स्वस्थ रखते हैं ।उन्होंने जनपदवासियों से अपने दैनिक भोजन में मिलेट्स आहार‌ शामिल करने की अपील की ।

इस दौरान मिलेट्स जागरूकता रैली, कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्र वंदना चौक तक निकाली गई ।रैली में "बाजरा, ज्वार, रागी ,कोदो को अपनाओ, बीमारी को दूर भगाओ ,स्वस्थ जीवन को अपनाओ" जैसे नारों से जनपद वासियों को जागरूक किया गया।
  
बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व प्रस्ताव पर लगभग 72 देशों की सहमति पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ,मोटे अनाज वर्ष से घोषित किया है ,जो भारत के लिए गौरव की बात है ।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि, भारत की प्राचीनतम सिंधु सभ्यता में हमें मोटे अनाज का उल्लेख मिलता है ।हमारे वेद पुराणों में भी मिलेट्स को ऋषि अन्न के रूप में उसका महत्व स्थापित किया गया है ।प्रधानमंत्री ने भारत की प्राचीन खाद्य श्रृंखला में शामिल बाज़रा ज्वार, सावां,कोदों, रागी मडुवा ,कुटकी  छीना,काकुन को उनके पौष्टिक आहार से युक्त होने के कारण "श्री अन्न"कहकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कहा आजीविका के अवसर सृजित करने,किसानों की आय बढ़ाने, विश्वभर में खाद्य व पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामलों में मिलेट्स फसलों में अपार संभावनाएं हैं।

इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, सीडीओ हरेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ,जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, डीआईओएस धर्मेंद्र सक्सेना आदि भी उपस्थित रहे।