सीएए लागू करना स्वागतयोग्य कदम: डॉ अमित राय जैन
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।सीएए के प्रावधान के लागू किए जाने से भारत की एकता अखंडता और धार्मिक विविधता के साथ ही देश के प्रति समर्पण भाव और अधिक दृढ़ होगा। अपने ऐतिहासिक अध्धयन व शोधपरक चिंतन के बाद यह दावा किया करते हुए प्रसिद्ध इतिहासकार व पुराविद डॉ अमित राय जैन का।
डॉ जैन ने कहा कि,क्योंकि भारत की मूल धार्मिक परंपराओं में विश्वास रखने वाले भारत के पड़ोसी मुल्कों में रह रहे उन लोगों के लिए यह प्रावधान अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनको उन पडौसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि, भारत सरकार ने अपने भाइयों को अपने मूल स्थान से स्थाई तौर पर जुड़ने का यह प्रावधान लागू करके अनेक वंचितों को उनका स्थाई समाधान प्रदान कर दिया है, इसलिए यह प्रावधान वाकई स्वागत योग्य है।