चौ चरण सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट

चौ चरण सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट

स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन से जीवन की हरपरीक्षा में सफलता संभव : सुभाष सिंह

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | सीसीएस इंटरनेशनल स्कूल, एवं चौ चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट 2022 का शुभारंभ एसडीएम सुभाष सिंह ने मशाल को प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया।हर्षदीप दांगी एवं आर्यन पंवार ने उप जिलाधिकारी से मशाल लेकर मार्च पास्ट का शुभारंभ कराया। वहीं कावेरी हाउस कैप्टन अभी पवार, उदय तोमर, गंगा हाउस कैप्टन सिमरन प्रजापति, युगल राज तोमर, सतलुज हाउस वंदना दांगी, ध्रुव अग्रवाल तथा ब्रह्मपुत्र हाउस दृष्टि तोमर व शिवम तोमर ने अपनी टीमों के साथ में मार्च पास्ट किया।

हैड ब्वॉय ध्रुव जैन व हैड गर्ल अंशिका दांगी ने बैज पहनाकर तथा तिलक लगाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया । शुभारंभ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया ,जिसमें कक्षा 10 की छात्रा सृष्टि भारद्वाज ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की । स्पोर्ट्स मीट 2022 के प्रथम दिन खो खो 100 मीटर की रेस, लांग जंप तथा शार्ट जंप का आयोजन किया गया ।

100 मीटर की रेस जूनियर गर्ल में कक्षा 8 की कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर गर्ल्स 100 मीटर की रेस में कक्षा 9 की गीतांजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर बायज् 100 मीटर की रेस में आदित्य 7 क्लास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सीनियर बॉयज 100 मीटर की रेस में आर्यन पवार कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर एसडीएम सुभाष सिंह ने कहा कि ,सभी छात्रों को खेल के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है । स्वस्थ शरीर के द्वारा ही अच्छी पढ़ाई की जा सकती है ।बीमार छात्र छात्रा पढ़ाई के लिए भी टाइम नहीं निकाल सकता | उन्होंने छात्र छात्राओं को कुसंगति और कुरीतियों से दूर रहने की भी सलाह दी । 

कार्यक्रम के चेयरमैन एवं आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने सभी स्पोर्ट्स टीम एवं सभी स्टाफ का उत्साहवर्धन किया । इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति त्यागी तथा संचालन कार्यक्रम स्पोर्ट्स मीट 2022 के हिमांशु तोमर ने किया । कार्यक्रम में स्कूल स्पोर्ट्स कोच परविंदर तोमर रितिक कुमार का सहयोग रहा । 

इस अवसर पर डॉ जावेद अली, डॉ ओमपाल धनकड़, अपेक्षा जैन, प्रीति पवार, पारुल चौधरी, खुशबू चौधरी, रेखा भारद्वाज, मंजू चौधरी सहित बडी संख्या में सहयोगी और दर्शक मौजूद रहे।