मंडल कोर्डिनेटर ने सीएचओ की ली क्लास,गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा दें

मंडल कोर्डिनेटर ने सीएचओ की ली क्लास,गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा दें

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | सीएचसी पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मंडल कोर्डिनेटर ने दिए दिशानिर्देश तथा बेहतर कार्य के लिए मिलने वाला अतिरिक्त मानदेय भी जल्द दिलवाने का दिया आश्वासन ।

कम्यूनिटी प्रोसेस के रीजनल मैनेजर अम्बरीश कुमार सोमवार को मेरठ से सीएचसी खेकड़ा पहुंचे तथा गांवों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों( सीएचओ) की बैठक ली। उन्होने कहा कि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर गर्भवती जांच, नवजात शिशु स्वास्थ्य, मानसिक रोग, निशुल्क परामर्श, परिवार नियोजन आदि अनेक सुविधाएं प्रदान करें तथा टेली मेडिसिन का प्रयोग करें। 

उन्होने सीएचओ का बेहतर कार्य करने पर प्रतिमाह मिलने वाला अतिरिक्त मानदेय भी जल्द दिलाया जाने का भरोसा दिया। बैठक में सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक, आरबीएसके के डा अनुज गेरा, डीसीपीएम नौशाद, बीपीएम रूपेन्द्र, बीसीपीएम शशि, एकाउंटेंट वीर प्रताप आदि मौजूद रहे।