मलकपुर शुगर मिल, गतवर्ष के गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान कराने में शासन - प्रशासन विफल, इस सत्र का भी दो सौ करोड़ हुआ पार : राजू तोमर

मलकपुर शुगर मिल, गतवर्ष के गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान कराने में शासन - प्रशासन विफल, इस सत्र का भी दो सौ करोड़ हुआ पार : राजू तोमर

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | सिरसली गांव में मंगलवार को किसानो की बैठक में मलकपुर मिल प्रबंधन द्वारा गतवर्ष के भी गन्ने का बकाया भुगतान नहींं करने पर रोष प्रकट किया गया।

नगेंद्र तोमर के आवास पर हुई बैठक में ओमवीर सिंह ने कहा कि, मलकपुर मिल प्रबंधन ने डीएम व किसानों के प्रतिनिधिमण्डल को 28 फरवरी तक पूरा बकाया गन्ना भुगतान करने का वायदा किया था, लेकिन आज तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। राजू तोमर ने कहा कि, मलकपुर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने में शासन प्रशासन विफल साबित हुआ है।शासन प्रशासन किसानों को बकाया गन्ना भुगतान के नाम पर केवल तारीख और वायदे कर रहा है। 

बताया कि, इस वर्ष का भी बकाया गन्ना भुगतान 200 करोड रुपए से अधिक हो गया है, लेकिन शासन प्रशासन को किसानों की कोई चिंता नहीं है।बैठक में सरकार द्वारा निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का किसानों ने विरोध किया और कहां कि, जब सरकार निजी नलकूपों पर बिजली बिल माफ कर रही है, तो मीटर क्यों लगवा रही है। यह भाजपा सरकार की किसान विरोधी साजिश है ,जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

कालूराम नाटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जयवीर, यशवीर, चंद्र सिंह, नरेन्द्र, राजेन्द्र, रामेश्वर, सुधीर तोमर, सतेन्द्र, सुरेश, वागिश तोमर, सन्नी, महक सिह, सुरेंद्र, जगपाल, ईश्वर आदि मौजूद रहे |