राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग, दी गई तहरीर
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | कस्बे के एक कालेज की शिक्षिका पर महामहिम राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। कालेज के छात्र ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि, कस्बे के एक कालेज की शिक्षिका ने कक्षा में पढाते समय महामहिम राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी कर डाली। कालेज के छात्र ने इसका विरोध किया। आरोप यह भी है कि, शिक्षिका ने छात्र को भी अपमानित कर कक्षा से बाहर निकाल दिया। मामला सुर्खियों में आने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता छात्र के साथ कालेज प्रबंधन से मिले ,लेकिन कोई संतोष जनक जवाब ना मिलने पर कोतवाली आकर लिखित शिकायत की। कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र राणा ने बताया कि, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।