मुख्य विकास अधिकारी ने सिंघावली अहीर में किया निरीक्षण, पैंशनरों की समस्याएं सुनीं

मुख्य विकास अधिकारी ने सिंघावली अहीर में किया निरीक्षण, पैंशनरों की समस्याएं सुनीं

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के सिंघावली अहीर गाव में आयोजित ग्राम चौपाल में बागपत सीडीओ ने सभी तरह के पेंशनरों की जानकरी ली | उन्होंने जल संरक्षण पर ग्रामीणों को सजग किया तथा नूर तालाब की सफाई के लिए अटल भूजल योजना के द्वारा सफाई करवाने की बात कही।

 

सिंघावली अहीर गाव में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचे सीडीओ एमएल व्यास ने उपस्थित ग्रामीणों से विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन व विकलांग पेंसन के बारे में जानकरी ली व ग्रामीणों की पेंशन से संबंधित समस्या का निवारण किया |

उन्होंने ग्रामीणों को जल बचाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, पानी का इस्तेमाल काम के अनुरूप किया जाना चाहिए, इसको व्यर्थ में बहने से रोकना चाहिए, पानी का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है इसलिए पानी को व्यर्थ न बहने दें | 

ग्रामीणों ने सीडीओ से नूर तालाब की सफाई की मांग की, जिसपर मौके पर ही सीडीओ ने नूर तालाब का निरीक्षण किया तथा इसके जल्द ही भूजल अटल योजना के अंतर्गत सौन्दर्यकरण की बात कही। ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान सत्यपाल यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे |