मोबाइल विक्रेता का कारनामा, दुकानदार ने काट ली पूरी किश्तें , कंपनी में जमा नहींं धेला भी

मोबाइल विक्रेता का कारनामा, दुकानदार ने काट ली पूरी किश्तें , कंपनी में जमा नहींं धेला भी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |सांकरौद के ग्रामीण को मोबाइल देकर दुकानदार ने किश्त तो उसके खाते से पूरी निकाल ली, लेकिन फाइनेंस कम्पनी में जमा नहींं की। अब कम्पनी ग्रामीण पर रुपया जमा कराने का दबाव बना रही है। ग्रामीण ने कोतवाली में दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है।

क्षेत्र के सांकरौद गांव के अशोक कुमार को ,खेकड़ा के एक मोबाइल विक्रेता ने छह हजार रुपए का चूना लगा दिया।अशोक कुमार का आरोप है कि, उसने दुकानदार से किस्तों पर 52 सौ रुपए का फोन खरीदा था। दुकानदार ने उसके बैंक खाते से तीन किस्तों में छह हजार रुपए निकाल लिए ,लेकिन फाइनेंस कंपनी में एक भी पैसा जमा नहीं किया। 

बताया कि ,अब दुकानदार गायब है, जबकि फाइनेंस कंपनी उस पर पैसा जमा करने का दबाव बना रही है। अशोक कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।