कालेज जाते समय दो छात्राएं रहस्मय तरीके से गायब, नगर के अलग अलग मौहल्ले की हैं दोनों

कालेज जाते समय दो छात्राएं रहस्मय तरीके से गायब, नगर के अलग अलग मौहल्ले की हैं दोनों

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे की दो छात्राएं घर से कॉलेज जाते समय रहस्मय ढंग से गायब हो गई। तलाश की तमाम कोशिशों के बाद भी उनके परिजनों को नहीं मिल सका कोई सुराग।परिजनों ने कोतवाली पर उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी है, साथ ही पुलिस ने भी छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।

कस्बे की दो छात्राओं के एक ही दिन लापता हो जाना चर्चा का विषय बन गया है। अलग अलग मौहल्लों की 16 वर्षीय और 18 वर्षीय ये छात्रा कस्बे के एक इंटर कालेज में पढती हैं। परिजनों ने बताया कि, वे स्कूल के लिए सुबह घर से निकली थी ,लेकिन जब छुट्टी के समय घर नही पहुंची ,तो परिजनों ने तलाश शुरू की। स्कूल से पता चला कि ,दोनों स्कूल पहुंची ही नहींं, यानि सुबह ही लापता हो गई। 

एक छात्रा के पिता और एक छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर उनकी तलाश कराने की मांग की है। पुलिस ने छात्राओं की तलाश के लिए तमाम कार्रवाई शुरू कर दी हैं।