नगर पंचायत के अतिक्रमण अभियान को अतिक्रमणकारियो ने लगाया पलीता
लिखित में शिकायत के बाद जागी नगर पंचायत

नगर पंचायत के अतिक्रमण अभियान को अतिक्रमणकारियो ने लगाया पलीता
लिखित में शिकायत के बाद जागी नगर पंचायत
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद
थाना भवन में अतिक्रमणकारियो द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर व्यापारियों ने लिखित में नगर पंचायत को शिकायत की थी इसके बाद नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान तब सिमट कर रह गया जब नगर पंचायत टीम के वापस पहुंचने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दोबारा से अतिक्रमण कर लिया गया और समस्या जो की तो बनी रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है कि अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन उसके बावजूद नगर पंचायत चेतावनी देकर नगर पंचायत वापस लौट गई जब अतिक्रमणकारियों पर नगर पंचायत ने अभियान चलाया तो व्यापारियों ने राहत की सांस ली थी लेकिन नगर पंचायत कर्मचारियों के वापस लौटने पर अतिक्रमणकारियों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया और समस्या जोकि तो बन गई। जब इस बारे में अधिशासी अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाया गया है और जो लोग दोबारा अतिक्रमण करेंगे उन लोगों के खिलाफ नगर पंचायत कड़ी कार्रवाई करेगी।