युवा कल्याण विभाग की ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन, दौड में अजय अव्वल

युवा कल्याण विभाग की ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन, दौड में अजय अव्वल

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली ।स्थानीय न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमे विभिन्न स्पर्धाओं में युवाओं ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ ज्योति बाला व ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर ने फीता काटकर किया।

 सीनियर वर्ग की सौ मीटर दौड़ में शाहपुर बाणगंगा के अजय कुमार प्रथम, साबिर फजलपुर द्वितीय व धनौरा टीकरी के वसीम तृतीय रहे। इसी स्पर्धा के सब जूनियर बालक वर्ग में साबिर फजलपुर प्रथम, धनौरा के संजय द्वितीय व विपिन तृतीय रहे।बालिका वर्ग में सिरसली की पायल प्रथम, कनवाडा की गुनगुन द्वितीय, दरकावदा की तमसीर तृतीय रही।जूनियर बालक वर्ग में पलडा के दानिश प्रथम, नितिन गढ़ी द्वितीय व निखिल धनौरा तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग में फजलपुर की पारुल प्रथम, हसराना द्वितीय तथा सिरसली की काजल तोमर तृतीय रही। 

सब जूनियर बालक की लंबी कूद स्पर्धा में रंछाड केअंकित प्रथम, सुहैल पलडा द्वितीय, शाद तृतीय रहे। इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में तमेला गढ़ी की लक्ष्मी प्रथम, कनवाडा की गुनगुन द्वितीय, सिरसली की पायल तृतीय रही। सब जूनियर बालिका कबड्डी स्पर्धा में सिरसली की टीम कनवाडा को 25-15 से हराकर विजेता बनी। सीनियर बालक वर्ग बालीबाल स्पर्धा में न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली की टीम को कनवाडा की टीम को 25-21, 25-23 के अंतर से हराया ।विजेता खिलाडियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया जायेगा। आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवानी त्यागी, यतेश चौधरी,बिजेंद्र धनकड, वरुण कुमार,प्रवीन शर्मा,कमल तोमर विपिन कुंडू, गौरव धामा, वंदना, ज्योत्स्ना, सर्वेंद्र भारद्वाज, निविष सोलंकी आदि ने सहयोग किया।