युवा एकता समिति संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की थी कार्रवाई की मांग

नगर पंचायत थानाभवन का चला बुलडोजर

युवा एकता समिति संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की थी कार्रवाई की मांग

युवा एकता समिति संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की थी कार्रवाई की मांग

- रेत रोड़ी डस्ट माफियाओं ने कब्रिस्तान एवं सड़क के दोनों और किया था अवैध कब्जा

- नगर पंचायत ने जप्त कर लिया रेत रोड़ी व डस्ट

थानाभवन- कावड़ यात्रा को लेकर थानाभवन नगर पंचायत राजस्व विभाग पुलिस कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से ऊन मार्ग पर कब्रिस्तान में सड़क के दोनों और रेत रोड़ी डस्ट माफियाओं द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से मौके पर पड़ी सामग्री को जप्त कर लिया। कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। खबर लिखे जाने तक भी कार्रवाई चल रही थी।

कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित किया गया है की कावड़ यात्रा में अतिक्रमण एवं अन्य किसी प्रकार की भी लापरवाही के कारण कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसी के चलते युवा एकता सेवा समिति संगठन के द्वारा एवं कस्बे के एक अन्य व्यक्ति के द्वारा जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर थानाभवन ऊन मार्ग पर सरकारी कब्रिस्तान एवं सड़क के दोनों और रेलवे अंडरपास तक अवैध रूप से रेत रोड़ी व डस्ट का काम करने वाले लोगों द्वारा कब्रिस्तान में कब्जा एवं सड़क पर दोनों और अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी। वहीं कावड़ यात्रा में भी रूट डायवर्जन के समय भारी संख्या में गुजरने वाले वाहनों व यात्रियों के साथ भी दुर्घटना की आशंका जाहिर की गई थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर थानाभवन नगर पंचायत राजस्व विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से ऊन मार्ग पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। नगर पंचायत के बुलडोजर के द्वारा मौके पर पड़ा रेत डस्ट एवं रोड़ी आदि को जप्त करने का काम किया गया। कुछ हिस्से को जब-जप्त कर लिया गया तो अतिक्रमण कारियो ने खुद ही दो-तीन घंटे में कब्रिस्तान को कब्जा मुक्त एवं सड़क के दोनों और फैले अतिक्रमण को हटाने की मोहलत मांगी। हालांकि अधिकारी ने कब्रिस्तान से पूरी तरह से कब्जा हटाने तक करवाई चलते रहने की बात कही। वही सड़क पर फैले अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। इससे पहले भी एक बार खाना पूर्ति की कार्रवाई की गई थी। इसके कारण दोबारा से अतिक्रमणकारियों ने कब्रिस्तान एवं सड़क के दोनों और अतिक्रमण कर लिया था। अब खबर लिखे जाने तक नगर पंचायत राजस्व विभाग व पुलिस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटी थी। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी कब्रिस्तान को पूरी तरह से अवैध कब्जा मुक्त करने तक कार्रवाई चलेगी वहीं सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा कार्रवाई जारी है।