चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात किया पार।
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे के किनारे बने मकान को चोरों ने बनाया निशाना नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात किया पार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। मामला क्षेत्र के टांडा मजरे शेखपुर समोधा गांव का है बताया जा रहा है कि हाईवे के किनारे बने मकान में बीती रात को अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगे दरवाजे से घर में प्रवेश किया। घर के अंदर से नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर ले गए घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर के अंदर से अटैची व बक्से घर से कुछ दूर स्थित बाग में फेंक कर फरार हो गए। सुबह परिजन उठे तो दरवाजा खुला हुआ पाया घर के अंदर गए तो बक्सा अटैची गायब अन्य सामान इधर-उधर फैला हुआ था तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।