चार वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

चार वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

चार वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वांछित धर पकड़ अभियान के चलते स्थानीय पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार किए गए वारंटियों को जेल भेज दिया है।

एसपी अभिषेक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र से वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दे रखे है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी अंकित पुत्र मुकेश,गंगेरू गांव निवासी वसीम पुत्र जाजू, गांव खंदरावली निवासी हारून पुत्र अब्दुल्ला अलाउद्दीन,गांव जसाला निवासी बिट्टू पुत्र रामपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त चारो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी वारंटी को बक्शा नही जायेगा और जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।